इश्क़ पर मशहूर 121 शेर
अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूं अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूं
आज देखा है तुझ को देर के बाद आज का दिन गुज़र न जाए कहीं …
झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं
इसी तरह का और भी बेहतरीन और अच्छी शायरी पढ़ने के लिए Kingshayari.com पर जाएं
जब मैं कोई महँगा उपहार माँगता हूँ !!
आप भरपूर समय लेकर आएं !!
वह हृदय किसके लिए अच्छा है !!
जिसमें तुम्हें कोई फ़र्क नहीं पड़ता !!
तुम्हें देखूं तो पूरा दिन फूल सा लगता है !!
न जाने क्यों तुम्हारी आवाज़ सुनकर ही दिल को सुकून मिलता है !!
हमने अपने भीतर सैकड़ों बार खोजा !!
तेरे सिवा मुझे अपने अंदर कुछ भी नहीं मिलता !!b
फिर प्यार से प्यार हो गया !!
जब मुझे तुमसे प्यार हो गया !!
Ishq Shayari in Hindi
तेरे नाम में कुछ जादू है !!
नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है !!
दुनिया को खुशी की जरूरत है !!
और हर ख़ुशी में तुम मेरे साथ हो !!
इंसान कितना भी आम क्यों न हो !!
यह किसी न किसी के लिए खास है !!
शब्द कम हैं लेकिन बहुत प्यारे हैं !!
तुम हमारे हो !! हम तुम्हारे हैं !!
एक अजनबी खास हो रहा है !!
ऐसा लगता है जैसे मुझे फिर से प्यार हो रहा है !!
इसे भी पढ़े:-https://kingshayari.com/
Ishq Shayari
अगर तुमने कभी मेरी आँखें पढ़ीं !!
यहाँ बहती है तेरे प्यार की नदी !!
मेरा ये प्यार औरों जैसा नहीं !!
मैं अकेला रहूँगा लेकिन मैं सिर्फ तुम्हारा रहूँगा !!
अगर आप किसी से प्यार करते हो तो ऐसे प्यार करो !!
किसी और से प्यार करने की चाहत नहीं होनी चाहिए !!
मेरे लफ्ज़ फीके पड़ गए तेरी अदा के सामने !!
मैं ख़ुद ख़ुदकुशी कह गया !!
मैंने जान बचाकर रखी है अपनी जान के लिए !!
इतना प्यार कैसा हो गया एक न्यारे से !! हमें मनाना ही नहीं !!
मैं ख्वाहिश बन जाऊं और तू रूह की तलब !!
बस यूँ ही जी प्रेमी युगल प्रेम प्रसंगयुक्त !!
मुझे ना सताओ इतनी की मैं रूठ जाऊँगा !!
अच्छा मुझे नहीं लगता अपनी सांसों से यहूदा होना !!
कुछ याद तो नहीं पर याद जैसा कुछ तो है !!
तुम्हारे और मेरे बीच कैसा प्यार है !!
वह मेरी हालत पर रोया और मुस्कुराया !!
पराया इंसान अपना भी होता है पराया भी होता है !!
किसी और से प्यार करना मंजूर नहीं !!
इतनी शिद्दत से सिर्फ अजनबी ही प्यार करते हैं !!
इसे भी पढ़े:-https://kingshayari.com/
Ishq Shayari Hindi
मेरे जीवन की सुरक्षा मुझे बिना किसी विकल्प के दी गई थी !!
मुझे भूल जाओ लेकिन मुझे याद है कि तुम मुझसे प्यार करते थे !!
किसी तरह तुम मेरी रगों में पहुँच गए हो !!
वो एहसास मुझसे पहले तुम्हारा है !!
मेरे सीने में एक दिल है !!
उस दिल की धड़कन हो तुम !!
पाना और खोना तो किस्मत की बात है !!
लेकिन चाहत रखना आपके हाथ में है !!
हर रात तेरे ख्यालों में खोया रहना अच्छा लगता है !!
दूर रहकर भी आपकी बाहों में सो जाना !!
मैं तुम्हारी आँखों में एक ख्वाब बनकर आना चाहता हूँ !!
मैं दवा बन कर ले जाना चाहता हूं !!
जब प्यार का समंदर किसी की रूह में उतरता है !!
फिर लोग तो ज़िंदा हैं लेकिन अंदर कोई और है !!
जब ये आँखें तुम्हें देखती हैं !!
यह कोई भी दिन हो लेकिन यह एक त्यौहार है !!
दुआओं में है सिर्फ सलामती का जिक्र !!
मामला सिर्फ प्यार का नहीं बल्कि चिंता का भी है !!
तेरे एहसासों की खुशबू रग-रग में बसी है !!
अब बताओ क्या इसकी भी कोई दवा है !!
इसे भी पढ़े:-https://kingshayari.com/happy-navratri-shaya
Ishq Shayari in Hindi
वक़्त चाहे कितना भी बदल जाये !!
मेरा प्यार कभी नहीं बदलेगा !!
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है !!
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी किस्मत होती है !!
मुझे वो पल बना दो !!
जो गुजर जाने के बाद भी साथ रहता है !!
कैसे बनाएं उपकरण अपने मालिक की !!
परदा हमीं से था मगर नज़र भी हमीं पे थी !!
ये है मोहब्बत की सबसे बड़ी खामी !!
ब्यूरो गुजरात जाने के बाद भी रहता है मोहोब्बत !!
तेरे रूखेसार पर ढालें हैं मेरी शाम के किस्से !!
बचपन से ही मशहूर हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम !!
त्रयोदश एक मुस्कान से सुराणा जाता है ताय्यत मेरी !!
बताओ यार इश्क़ करो या इलाज करो !!
सांसे भी मेरी !! जिंदगी भी मेरी !! और मोहब्बत भी मेरी !!
मगर हर चीज़ मुकम्मल करने के लिए चाहिए तेरी !!
ख़ुशी दे !! या गम दे दे मगर रहा कर !!
तुम्हें उम्मीद है कि मेरी हर चीज़ अच्छी होगी !!
मुझे अपने पास रखो !!
कोई पूछे तो कह देना ये मेरा दिल है !!
ख़ुशी दे या गम दे दे मगर रहा कर !!
तुम्हें उम्मीद है कि मेरी तुम्हारी हर चीज़ अच्छी होगी !!
इसे भी पढ़े:-https://kingshayari.com/happy-navratri-shaya
Mohabbat ishq Shayari
जैसे चांद के होने से है खास ये रात !!
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में यही कुछ बात है !!
अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों को खोना !!
जैसे दूर भी तेरी दुकान में सो जाना !!
मोहोब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ !!
बुरा मानो न गर हमदम तो तुम्हें रोशनी कह दूं !!
मेरे नाम के साथ तुम्हारा नाम अच्छा लगता है !!
खूबसूरत शाम के साथ किसी खूबसूरत जगह की तरह !!
चाहो तो दुनिया की हर चिंता भूल जाओ !!
चल तेरे पास बैठ के तुझसे अपने दिल की बात कहूँ !!
दोस्ती लूं तेरी दोस्ती को ये दिल की ख़्वाहिश है !!
बात ये मेरी नहीं ये दिल की फरमाइश है !!
काश तुम मुझसे क्या पूछो !!
मैं पकड़ूँ हाथ तुम्हारा और कहूँ तेरा साथ !!
उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है !!
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है !!
तुम होते तो मैं कुछ शरारत कर देता !!
मैं तुम्हें अपनी बाहों में पकड़ !!
लूंगा और तुम्हें बहुत प्यार करूंगा !!
मैं चाहता हूं !!
मुझे इस तरह प्यार करो !!
जैसे कोई दर्द में हो !!
शांति चाहता है !!
इसे भी पढ़े:-https://kingshayari.com/
ishq ki Shayari
कुछ दिल की ख़ुशी के लिए !!
तो मनोरंजन के लिए !!
यहां हर कोई प्यार ढूंढता है !!
मेरे एकाकी जीवन के लिए !!
तेरी नज़रें मेरी नज़रों में रहेंगी !!
पलकों पर चाँद सितारे होंगे !!
ये दुनिया बदलेगी तो बदलेगी !!
हम हमेशा आपके दीवाने रहेंगे !!
मुझे उससे प्यार हो गया है !!
हम उन्हें यह कैसे बताएं !!
स्तुति !! पूजा या
आइए हम उन्हें गले लगाएं !!
हाथ पकड़े !!
जीवन भर का सौदा करो !!
तुम थोड़ा प्यार दिखाओ !!
चलो कुछ प्यार करें !!
सारी शिक्षाएं उन्हीं की हैं सर !!
दिल की सारी तकलीफ़ें उसकी हैं !!
अगर वो मुझे याद रहे तो मुझे नींद नहीं आती !!
जब कोई सोता है तो सारे सपने उसके होते हैं !!
मेरी एक इच्छा है कि !!
एक आशिक तो ऐसा होना चाहिए !!
मैं जो कुछ भी चाहता हूँ !!
मेरे जैसे बनें !!
मुझे कभी समय नहीं मिलता !!
आपके पास कभी समय नहीं होता !!
लेकिन ऐसा कोई क्षण नहीं है !!
जिसमें तुम चाहत नहीं रखते !!
ये पल कभी ना बदले !!
हमारी ये चाहत ना बदले !!
हम दोनों एक दूसरे के लिए ऐसे ही बने रहे !!
जैसी तेरी मर्ज़ी और मैं तेरी ज़िन्दगी !!
मेरी हर ख़ुशी !! हर चीज़ तुम्हारी है !!
साँसों में छुपी ये ज़िन्दगी तुम्हारी है !!
मैं तुम्हारे बिना एक पल भी नहीं रह सकता !!
दिल की धड़कनों की हर आवाज़ तुम्हारी है !!
चलो ऐसी जगह चलते हैं !!
जहाँ ना कोई तेरा ना मेरा !!
प्यार भरी रात हो !!
और केवल प्रेम का सवेरा हो !!
इसे भी पढ़े:-https://kingshayari.com/happy-navratri-shaya
Shayari ishq
मेरे होठों पर कोई सवाल नहीं !!
न ही दिल में पछतावा लेकर !!
मैं भी अपना ख्याल रखता हूँ !!
आप भी अपना ख्याल रखें !!
मैं नज़र न आऊं और तुम बेचैन हो जाओ !!
मुहब्बत की रस्म में मुझे ऐसा मुकाम चाहिए !!
तेरे बहुत सारे सपने मैंने अपनी आँखों में सजाये हैं !!
मैं इन सपनों को पूरा करना चाहता हूँ !!
मुझे नहीं पता कि मैं तुम्हारे लिए क्या हूं !!
लेकिन तुम मेरे लिए अद्भुत हो !!
जिनके बारे में मैं सोच सकता हूँ !!
और सुनसान रातों में भी मुस्कुरा सकता हूँ !!
तुम वो ख़ूबसूरत सोच हो !!
अगर मैं लिखूं तो शब्द तुम हो !!
जब मैं इसके बारे में सोचता हूं !!
तो आप वहां होते हैं !!
अगर मैं आशीर्वाद मांगूं तो तुम वहां हो !!
सच कहूँ प्यार तो तुम हो !!
चंद्रमा की उपस्थिति की तरह !!
हाँ !! यह रात आपके लिए उज्ज्वल है !!
मेरे जीवन में रहकर !!
यह कुछ ऐसा ही है !!
आप मेरे साथ जुड़ें !!
हर कहानी में !!
कभी होठों की मुस्कान में !!
कभी कभी आंसुओं में !!
तुझे चाहत कहूं या ख्वाहिश या जिंदगी !!
मेरी जिंदगी तुमसे तुम तक का सफर है !!
मैं तुम्हें देखने का कितना आदी हूं !!
बात करो तो दिल नहीं भरता !!
अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका मन नहीं लगता !!
प्यार भरी आँखों में सपने देखने के लिए !!
कहीं कांटे मिलेंगे तो कहीं गुलाब मिलेंगे !!
जरा मेरे दिल की किताब पढ़ कर तो देखो !!
कहीं तुम याद आओगे तो कहीं खुद से मुलाकात होगी !!
दूर होने पर भी आपका !!
रखें हर खबर !!
हम आपके लिए कुछ लाए हैं !!
इसे ऐसे ही रखो !!
फँसाना भी नहीं आता !!
मनाना तो आता ही नहीं !!
ये प्यार बहुत मुश्किल है !!
मैं उससे बहुत प्यार करता हूं लेकिन !!
मुझे यह भी नहीं पता कि इसे कैसे व्यक्त करूं !!
इसे भी पढ़े:-http://Best Milad un Nabi Shayari in Hindi बेस्ट मिलाद उन नबी शायरी ईन हिंदी
Adhura ishq Shayari
प्यार का बदला कभी नहीं चुका पाऊंगा !!
मैं चाह कर भी तुम्हें भूल नहीं पाऊंगा !!
तुम मेरे होठों की हंसी हो !!
अगर मैं तुमसे बिछड़ गया तो फिर मुस्कुरा नहीं पाऊंगा !!
बहती हवाओं से आवाज़ आएगी !!
हर धड़कन से एक शिकायत होगी !!
मैं तुम्हारे दिल को इतने प्यार से भर दूंगा !!
साँस भी लोगे तो याद मुझे ही आओगे !!
सामने बैठे रहो तो दिल मान जायेगा !!
जितना अधिक आप देखेंगे !!
उतना अधिक आपको यह पसंद आएगा !!
हमने सौ बार खोजा !!
मैं अपने आप में !!
तुम और कोई नहीं !!
मुझे पाया !! मुझमें !!
जान से ज्यादा चाहते हैं आप !!
हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आप !!
अगर कोई कहे की प्यार की हद होती है !!
तो वह हद से भी ज्यादा चाहते हैं आप !!
क्या खूबसूरत रंग है जिंदगी !!
इत्तेफाक क्या होता है !!
प्यार में उम्र नहीं होती पर !!
हर उम्र में प्यार होता है !!
गिले भी हैं तुमसे !!
ठग भी हजारों हैं !!
फिर भी जाने क्यों !!
तुमसे मुझे ही प्यार है !!
ये प्यारी सी बाते तेरी !!
ये प्यारी सी आवाज तेरी !!
ये प्यारी सी मुस्कान तेरी !!
ये प्यारी सी तीन तेरी !!
पागल मुझे ही बना दिया !! !!
नज़रें तलाशती हैं
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम !!
दुनिया है सारी !!
ना पैकेज भी लाजवाब हो तुम !!
ना हो हाथों में हाथ !!
फिर भी एक आसा रहना दो !!
ज़रूर मिलेंगे !!
दिल में ये जाना रहना दो !!
दिल में विद्यार्थी यादों से लेकर घूमने तक !!
देखो तो अपनी नजरों में उतारो !!
तेरे नाम को लबों पे ऐसे अपनाया है !!
सो भी जाऊं तो ख्वाबों में बुलाऊं !!
इसे भी पढ़े:-http://Best Breakup Shayari in Hindi } ब्रेकअप शायरी हिंदी
ishq Par Shayari
कर सितम कितना भी मुझ पर !!
इस दिल में देखोगे तेरा नाम की होगी !!
ख्वाहिशें तो अधूरी बहुत सी हैं मगर !!
आखिरी ख्वाहिश तेरी दीदार की होगी !!
मैं बन जाऊं रेत सनम !! !!
तुम लहर बन जाओ !!
भरने मुझे अपनी माला में !!
अपने संग ले जाना !!
ये रेखाएं !! ये नियति !! ये नियति !!
सब भ्रम के दर्पण हैं !!
मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ लेकर !!
संपूर्ण जीवन का अर्थ है !!
जब भी मुझे तुम्हारा साथ मिलता है !!
गहरा पानी भी मुझसे परे है !!
अगर ये चमके नहीं तो कोई बात नहीं !!
वैसे भी आप मेरे लिए एक स्टार हैं !!
मैं प्यार का मुसाफिर हूं !!
मेरी मंजिल है प्यार !!
मुझे अपने दिल में रहने दो !!
यदि आपकी अनुमति हो तो !!
करम !! अपनी आँखें मुझ पर घुमाओ !!
मैं तुम पर विश्वास करूंगा !!
मैं तुम्हारा इस तरह दीवाना हूँ !!
पागलपन की हदें पार करने के लिए !!
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है !!
माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है !!
जिस मोहम्मद को देख के दुनिया को रश्क आये !!
तेरे प्यार की वो अदा माँगी है !!
जब से देखा है तेरी आँखों में झाँक कर !!
कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता !!
तेरे महोब्बत में ऐसे हुए हैं दीवाने !!
कोई और देखे तो अच्छा नहीं लगता !!
तुम एक चाहत बन गए हो !!
कि तुम्हारी आदत बन गयी है !!
हर सांस के साथ तुम यूं ही आते और जाते हो !!
मानो तुम मेरी इबादत बन गयी हो !!
जब से तुम मेरी जिंदगी में आये हो !!
जिंदगी के मायने बदलने लगे हैं !!
पहले मैं अपनी जिंदगी में अकेला रहता था !!
अब तो मैं तेरे दिल में रहने लगा हूँ !!
इसे भी पढ़े:-http://Best Breakup Shayari in Hindi } ब्रेकअप शायरी हिंदी
ishq Wali Shayari
हर बातचीत में !! हर बात में मैं कहता हूं !!
आपके शब्द आ गए हैं !!
मुझे तुम्हारा यह पसंद है !!
मेरे दिल और दिमाग में होता है !!
अगर मुझे कभी तुम्हारी याद आती है
कभी-कभी मैं तुम्हारे सपने देखता हूँ !!
तुम्हारे पास मुझे सताने के तरीके हैं !!
असंख्य आओ !!
हमें प्यार से बुलाओ !!
हम दौड़ते हुए आयेंगे !!
आपका दिल मेरा घर है !!
इसे छोड़कर हम कहां जाएंगे !!
मुझसे किसी से मुहब्बत नहीं सिवा तेरा !!
मुझे किसी ने नहीं देखा !!
मेरी नजर को थी आर्क आर्कब्यूरो से !!
किसी के पास वो सूरत नहीं सिवा तेरे !!
होंगे जब जुदा तो मोहोब्बत का बंटवारा कर बाकी !!
सारी खुशियाँ तुम ले जाना !!
हम अलविदा यादों से गुजरात कर जाना !!
एक सपने की तरह सजा कर रखु !!
अपने इस दिल में हमेशा छुपकर रहु !!
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वरना !!
जिंदगी भर के लिए अपना उसे बना कर रखु !!
चाहत हुई किसी से तो फिर बिनतेयहाँ हुई !!
चाहत तो चाहतों की हद से गुजर गई !!
हमने खुद से कुछ भी नहीं मांगा मगर उसे !!
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गया गुजरात !!
वो दिल ही क्या जो किसी से वफ़ा ना करे !!
भूल कर हम जो कभी खुद ना करे !!
रहेगा महोब्बत तेरी मेरी जिंदगी बन कर !!
ये बात और है कि ज़िन्दगी वफ़ा ना करे !!
तेरी पहचान मेरी है !!
तेरी ख़ुशी मेरी शान है !!
कुछ भी नहीं मेरी जिंदगी में !!
बस इतना समझ ले तू ही मेरी जान है !!
जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो !!
याद हमें रखना तेरे पास हम ना हो !!
कयामत तक सुनाते रहे प्यार का सफर !!
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी ख़त्म ना हो !!
इसे भी पढ़े:-http://Best Sad Shayari in Hindi } सैड शायरी इन हिंदीb
ishq Shayari Gulzar
जहां से तुम्हारा दिल चाहे !!
वहां से मेरा जीवन पढ़ें !!
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सा पेज खुलता है !!
हर पन्ने पर आपका नाम होगा !!
तुम मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत किरदार हो !!
अंत में जो मिल जाता है !!
हाँ !! तुम वही प्यार हो !!
अँधेरे से ऐसे मिलो !!
क्या मैं उजाले में सुबह बन सकता हूँ !!
बस जाओ और मुझमें आत्मा बन जाओ !!
क्या मैं सुनहरा हो जाऊं !!
हुस्न-ए-बेनजीर के दूत बैठे हैं यहां !!
उसकी एक झलक का इंतज़ार कर रहे हैं !!
उनके नाज़ुक हाथों से सज़ा पाने के लिए !!
हम कितनी सदियों से दोषी हैं !!
मैं तो तेरे प्यार के नशे में था !!
हम खो गए हैं !! हम भी नहीं !!
मुझे एहसास तब हुआ जब मैं तुम्हारा हो गया !!
मैंने खुद को तेरे ख्यालों से छुपकर देखा है !!
मेरे दिल और आँखों को आँसू भरी आँखों से देखा है !!
तू नहीं तो कुछ भी नहीं !! तुझे मेरी कसम !!
चंद लम्हों के लिए मैं तुम्हें भूल गया हूँ !!
एक नाम एक जिक्र एक तुम और !!
यह आपकी एकमात्र चिंता है !!
मेरी छोटी सी जिंदगी !!
तुम्हारी हरकतों का मेरे पास कोई जवाब नहीं है !!
अब तेरे सिवा मेरी आँखों में कोई ख्वाब नहीं !!
मुझसे मत पूछो मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ !!
बस इतना जान लो मेरे प्यार की कोई सीमा नहीं !!
मेरी नजर में ये हद है !!
वहाँ बहुत सारे हैं !!
आपका प्यार ही आपका दर्द है !!
मैं तुम्हारा ही इंतज़ार कर रहा हूँ !!
जो प्यार तुम्हारे दिल में है !!
ज़ुबान पर रखो और इज़हार करो !!
आज तुम बस कहते रहो और कहते रहो !!
आइए हम बस सुनें हमें निःशब्द करें !!
इसे भी पढ़े:-https://kingshayari.com/jaan-shayari-in-hindi/
ye ishq nahi aasan Shayari
अगर मैं कर सकता तो मैं आपकी शैली खरीद लेता !!
मैं अपने अस्तित्व के लिए आपकी वफादारी खरीदूंगा
जो आपको हर वक्त देख सके !!
मैं सब कुछ छोड़ दूँगा और उन आँखों को खरीद लूँगा !!
अगर मेरा दिल तुम्हें महसूस नहीं करता !!
तुम दूर होकर भी मेरे साथ नहीं हो !!
तेरा प्यार इस दिल में इस तरह बस गया है !!
तुम्हारे बिना एक पल भी खास नहीं होता !!
उसने हमें जीने का एक नया तरीका दिया है !!
उन्होंने हमें खुश रहने का आशीर्वाद दिया है !!
हे भगवान !! उसे सारी खुशियाँ दे !!
जिसने हमें अपने दिल में जगह दी !!
तुझमें नज़ाकत है !!
इबादत तुममें है !!
शरारत तो तुममें है !!
कशिश तुममें भी है !!
मुझमें भी मैं कहां हूं !!
जो कुछ है वो तुममें है !!
तुम मेरी जिंदगी में शामिल हो जाओ !!
मेरी लिखी हर कहानी में !!
कभी होठों की मुस्कान में !!
कभी-कभी आँखों में पानी आ जाता है !!
मुझे आज आपको यह बताने की अनुमति दें !!
आज की शाम मुझे सजाने की इजाज़त दो !!
मुझे अपने प्यार में कैद कर लो !!
आज मुझे तुम पर अपनी जान लुटाने की इजाज़त दे दो !!
इस शब्द-प्रेम में बहुत कुछ है !!
अगर दिल और प्रेमी सीमित हैं तो दुनिया खुली है !!
ये प्यार आसान नहीं !! इतना समझ लो !!
आग का दरिया है और डूबना है !!
तुम नहीं जानते कि प्यार कैसे किया जाता है !!
मुझे प्यार के सिवा कुछ नहीं आता !!
जिंदगी जीने के दो तरीके हैं !!
एक को तुम नहीं जानते और एक को मैं नहीं जानता !!
मुझे तुम्हारा हाथ पकड़ने दो और तुम्हें इसमें शामिल होने दो !!
मुझे दुनिया से दूर ले चलो !!
जहां मेरे अलावा तुम्हें कोई नहीं देख सकता !!
कोई और नहीं होना चाहिए !!
मेरे प्यार की पहचान हो तुम !!
तुम मेरी जीने की इच्छा हो !!
कैसे बयां करें इस दिल का हाल !!
तुम मेरा प्यार हो !! मेरी जिंदगी हो !!
इसे भी पढ़े:-http://Best Janmashtami Wishes in Hindi इन भक्ति भरे संदेशों से दें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Ghalib Shayari on ishq
मेरे दिल का दर्द भी तुम हो !!
और दवा भी तुम हो !!
और मैं सिर्फ तुम्हें चाहता हूं !!
और चाहत की राहत भी तुम हो !!
तेरा जिक्र करूं या अहसासों में ही रहूं !!
तुम्हें महसूस करूँ या तुम्हें मेरी धड़कनों में बहने दूँ !!
आइए मैं इसे शब्दों में आपके सामने व्यक्त करता हूं !!
या मुझे प्रार्थना में रहने दो !!
हर दिन किनारे से समंदर को मत देखो !!
हर दिन अपना चेहरा मत देखो !!
आओ और खुद को मेरी आँखों में देखो !!
मैं तुम्हारा दर्पण हूं !! मुझसे मत शरमाओ !!
अगर मैं तुमसे दूर चला जाऊँगा तो किससे प्यार करूँगा !!
तुम नाराज़ हो जाओ तो शिकायत किससे करूँ !!
तेरी चाहतों के सिवा इस दिल में कुछ भी नहीं !!
अगर मैं भी तुम्हें भूल जाऊं तो किससे प्यार करूंगा !!
मेरे प्यार का अंदाज़ा लगाओ !!
चलो यह सब डाल दें !!
आपका नाम सुनते समय !!
हमलोग मुस्कुराते हैं !!
कभी-कभी ये प्यार मुझे हँसाता है !!
कभी कभी ये प्यार मुझे रुला देता है !!
ये प्यार मुझे हर पल याद दिलाता है !!
चाहे तुम अपना अस्तित्व चाहो या न चाहो !!
ये प्यार मुझे एहसास कराता है !!
इसे ख़्वाब की तरह सजाकर रखो !!
ये बात हमेशा दिल में छुपा कर रखना !!
वरना मेरी किस्मत मेरे साथ नहीं !!
मैं जीवन भर उसे अपना बना कर रखूंगा !!
जो नशा तुझे सिखाया !!
वो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा !!
तुम मेरे प्यार को कभी मार नहीं पाओगे !!
चाहने वाले आज भी मेरी जिंदगी से चले जाते हैं !!
शायर जो मिर्ज़ा नहीं सुधर पाएंगे !!
यदि आप अपने भाग्य के स्वामी हैं !!
मेरा थोड़ा सा भी हक़ है !!
तो हर बार अपना नाम लिखो !!
ये प्यार है जनाब !! चाहे कितना भी हो !!
इससे दर्द हो सकता है लेकिन यह सार्वभौमिक भी है !!
की विविधता में है !!
इसे भी पढ़े:-https://kingshayari.com/jaan-shayari-in-hindi/
Shayari of Ghalib on ishq
फाँसी से भी माँगा !! वफ़ा से भी माँगा !!
मैंने आपसे भी इजाज़त मांगी !!
कुछ न हो सका तो प्रार्थना भी की !!
भगवान को नमस्कार है !!
मैंने भी भगवान से यही माँगा था !!
तुम मेरी आँखों का सपना हो !!
मेरे दिल की चाहत हो !!
मैं सिर्फ तुमसे हूं !!
तुम ही मेरी पहचान हो !!
अगर मैं धरती हूँ तो तुम मेरा आसमान हो !!
मेरा विश्वास करो !!
मेरे लिए तुम जहाँ भी हो वहीं हो !!
प्यार का नशा आपका इंतज़ार कर रहा है !!
तेरे दीदार से ये दिल मदहोश हो गया है !!
नहीं सचमुच मुझे नशे में ही रहने दो !!
मेरे इन तीनों में से सबसे ज्यादा नशा तेरा प्यार है !!
सुबह देखो शाम देखो !!
मुझे चाँद में एक तीसरा प्यारा चेहरा दिखाई देता है
आपकी सुंदरता की कीमत क्या है !!
मुझे हर जगह तुम्हारा चेहरा दिखता है !!
आओ छुपा लूं तुम्हें इस तरह अपनी बाहों में !!
कि हवा ने भी दोस्त की इज्जत मांगी !!
मुझे तेरे प्यार का नशा कुछ इस तरह हो जाये !!
उसने एक बार फिर सम्मान मांगा !!
कभी दिमाग !!
कभी दिल !!
कभी दृष्टि में रहो !!
ये सभी वही घर हैं !!
किसी भी घर में रहो !!
मेरी पूजा के लिए किसी भी समय !!
यह तय नहीं है !!
तुम मेरे विचारों में आते हैं !!
हम सजदे में बैठते हैं !!
मेरी कुछ सीमाएँ हैं !!
आपकी कुछ सीमाएँ हैं !!
लेकिन माओवादियों में भी प्यार है !!
भावनाएँ अक्षरों के रूप में लिखी जाती हैं !!
यहाँ पानी को प्यास लिखा है !!
मेरी कलम भी मेरे जज़्बातों से वाकिफ है !!
मैं प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा है !!
मुझे हमेशा अपने पास रखो !!
कोई पूछे तो बता देना !!
किरायेदार दिल का है !!
इसे भी पढ़े:-https://kingshayari.com/jaan-shayari-in-hindi/
ishq e Mustafa Shayari
तेरे नाम क्या लिखूं !!
दिल लिखूं या जिंदगी लिखूं !!
अपनी प्यारी आँखों से आँसू चुराना !!
मैं अपनी सारी खुशियां तुम्हारे नाम लिख दूंगा !!
अपना चेहरा मेरी आँखों में बस जाने दो !!
हम दिन रात इसी के लिए मरते रहते हैं !!
जब तक हम सांस लेंगे भगवान हमें आशीर्वाद दें !!
हम तो बस तुमसे प्यार करते रहेंगे !!
सिर्फ मुझे मुस्कुराने के लिए !!
तुम ही वजह बने रहो !!
जिंदगी में नहीं !!
लेकिन मेरी जिंदगी रहो !!
अपनी पलकों को मीठी यादों से सजाओ !!
साथ बिताए लम्हों को दिल में बसा कर रखना !!
अगर मैं हकीकत में नजर न आऊं !!
मुस्कुराओ और मुझे अपने सपनों में बुलाओ !!
काश मैं पानी होता और तुम प्यास होती !!
ना मैं नाराज़ होता ना तुम उदास होती !!
जब भी तुम मेरी नज़रों से दूर होती !!
मैंने तुम्हारा नाम पुकारा होता और तुम मेरे साथ होते !!
ये तार मुझे याद है या तुम मेरी यादों में हो !!
क्या ये सपने सच हैं या सपनों में तुम हो !!
हम नहीं जानते !! बस हमें बताओ !!
मैं अपनी जिंदगी का सितारा हूं या तुम मेरी जिंदगी हो !!
ना मैं शादी की रस्म हूँ !!
ना ही मैं किराये पर रहना चाहता हूं !!
जिंदगी की आपाधापी में जो कुछ भी याद है !!
मैं तुम्हारी दोस्ती की वजह बनना चाहता हूँ !!
अगर तुम आईने में देखोगे तो तुम्हें मेरी याद आएगी !!
गुजराती वोट भी याद रहेगा !!
एक पल के लिए रुकूंगा !!
जब तुम्हें मेरी कोई बात याद आती है !!
अगर तुम्हें दुख हो तो मुझसे बात करो !!
अगर तुम्हें मुझसे मिलने का मन हो तो !!
हम आपके दिल में रहते हैं !!
अगर आपको समय मिले तो इसे खोजें !!
इसे भी पढ़े:-http://Digital Marketing
ishq pe Shayari
ज़ाल्ड ने तेरह का उल्लेख किया !!
लेकिन आपकी नज़र मेरे पेज पर है !!
हम तो शायर हैं !! दुनिया से छुपे कैसे !!
मेरी हर शायरी तेरे नाम है !!